RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17, Rajasthan RAS Pre Exam GK Test Series 2023, RAS Exam Test Series 2023, राजस्थान के सामान्य ज्ञान से सम्बधित मह्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, राजस्थान इतिहास के मह्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |
RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17 में आपको राजस्थान की मह्त्वपूर्ण नदियों और झीलों से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे | इन सभी प्रश्नों को आप Free में हल कर सकते है | प्रदेश में नदी तंत्र और झीलों के विकास के साथ – साथ आपको इस आस – पास राज्य से आने वाली मह्त्वपूर्ण नदियों से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे | राज्य में सरकारों द्वारा नदी तंत्र में चलाई जाने वाली परियोजनाओं से सम्बधित आपको प्रश्न मिलेंगे |
RAS Exam 2023 में Pre और Mains दोनों के लिए हमारी टीम आपको दे रही है Hand Written Notes | इसके साथ ही आप Rajasthan के किसी भी बोर्ड की प्रतियोगिता परीक्षा और UP Police, Delhi Police आदि के आपको Hand Written Notes मिलेंगे, इस link के जरिये – https://www.infusionnotes.com/
RPSC RAS Pre Free Mock Test Series – 17
- निम्नलिखित में से कौनसी नदी का प्रवाह तंत्र अरबसागरीय प्रवाह तंत्र में शामिल है ?
A) चम्बल नदी
B) माही नदी
C) बनास नदी
D) घग्घर नदी
Answer – B ( माही नदी )
2. लूनी नदी का उद्गम स्थल किस जिले से है ?
A) राजसमन्द
B) उदयपुर
C) अजमेर
D) भीलवाड़ा
Answer – C ( अजमेर )
3. चम्बल नदी को प्राचीन समय में किस नाम से जाना जाता है ?
A) चर्मण्वती नदी
B) कालीसिंध नदी
C) ज्वाला नदी
D) कर्णवती नदी
Answer – A ( चर्मण्वती नदी )
4. चम्बल नदी से राज्य के किन जिलों में सबसे अधिक सिंचाई होती है ?
A) सवाईमाधोपुर, करौली, बूंदी
B) भरतपुर, बूंदी, करौली
C) कोटा, बारां, बूंदी
D) चित्तोड़गढ़, कोटा, बूंदी
Answer – C ( कोटा, बारां, बूंदी )
5. राज्य में चलने वाली चन्द्रभागा नदी के किनारे कौनसा नगर बसा है ?
A) कोटा
B) बारां
C) बूंदी
D) झालरापाटन
Answer – D ( झालरापाटन )
6. राज्य में चलने वाली अधिकांश नदियों का उद्गम स्थल होता है –
A) अरावली पहाड़ी
B) विंध्याचल पर्वत
C) सतपुड़ा
D) A और B
Answer – D ( A और B )
7. व्यास नदी परियोजना से राज्य को कौनसा लाभ प्रत्यक्ष रूप से होता है ?
A) सिंचाई
B) मछली उत्पादन
C) विधुत उत्पादन
D) B और C
Answer – D ( B और C )
8. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी है –
A) बनास
B) माही
C) चम्बल
D) लूनी
Answer – C ( चम्बल )
9. जयपुर जिले की बैराठ की पहाड़ियों से किस नदी का उद्गम होता है ?
A) बनास
B) बाणगंगा
C) लूनी
D) खारी नदी
Answer – B ( बाणगंगा )
10. राजस्थान की कौनसी नदी ‘ रुण्डित सरिता’ के नाम से जानी जाती है ?
A) सेई नदी
B) वांकल नदी
C) बाणगंगा नदी
D) चम्बल नदी
Answer – C ( बाणगंगा नदी )

11. अनास, एराव और सोम नदियाँ किस नदी की सहायक नदियाँ है ?
A) माही नदी
B) बनास नदी
C) चम्बल नदी
D) बाणगंगा नदी
Answer – A ( माही नदी )
12. निम्नलिखित में से कौनसी नदी फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य से हो कर चलती है ?
A) सोम नदी
B) वाकल नदी
C) मानसी नदी
D) सभी
Answer – D ( सभी )
13. राजस्थान के कुल क्षेत्र में कितने प्रतिशत पर आंतरिक जल प्रवाह प्रणाली है ?
A) 40%
B) 60%
C) 35%
D) 57%
Answer – B ( 60% )
14. राज्य की कौनसी नदी को हकड़ा, नगरा, रेणी के नाम भी से जाना जाता है ?
A) लूनी नदी
B) चम्बल नदी
C) सरस्वती नदी
D) खारी नदी
Answer – C ( सरस्वती नदी )
15. माही नदी राज्य के किस जिले में सबसे अधिक जलग्रहण करती है ?
A) प्रतापगढ़
B) बांसवाड़ा
C) डूंगरपुर
D) चित्तोड़गढ़
Answer – B ( बांसवाड़ा )
16. राजस्थान की किस नदी का बहाव क्षेत्र ‘तोरावाटी’ के नाम से जाना जाता है ?
A) सेई नदी
B) खारी नदी
C) कांकनी नदी
D) बाण्डी नदी
Answer – C ( कांकनी नदी )
17. राजस्थान के किस जिले में झरनों से सिंचाई होते हुए मिलती है ?
A) भीलवाड़ा जिले में
B) कोटा जिले में
C) चित्तोड़गढ़ जिले में
D) बाँसवाड़ा जिलें में
Answer – D ( बाँसवाड़ा जिलें में )
18. राज्य की कौनसी नदी मृत नदी के नाम से जानी जाती है ?
A) लूनी नदी
B) घग्घर नदी
C) कांकनी नदी
D) सागी नदी
Answer – B ( घग्घर नदी )
19. करौली जिले में भद्रावती नदी पर चलाई गयी परियोजना को किस नाम से जाना जाता है ?
A) राजखेड़ा परियोजना
B) मेजा परियोजना
C) सुराई परियोजना
D) चलीदेह परियोजना
Answer – D ( चलीदेह परियोजना )
20. जालौर जिले में कौनसी नदी पर बांकली बांध बनाया गया है ?
A) जवाई नदी
B) जाखम नदी
C) सूकड़ी नदी
D) खारी नदी
Answer – C ( सूकड़ी नदी )
21. राजस्थान की किस नदी पर भीमलत प्रपात है ?
A) मांगली नदी
B) बेड़च नदी
C) बाणगंगा नदी
D) मेजा नदी
Answer – A ( मांगली नदी )
22. राज्य की किस नदी को स्थानीय भाषा में ‘मसूरदी’ नदी के नाम से जाना जाता है ?
A) घग्घर नदी
B) कान्तली नदी
C) कांकनी नदी
D) खारी नदी
Answer – C ( कांकनी नदी )
23. राज्य में खारी नदी का उद्गम स्थल है –
A) राजसमन्द में दिवेर की पहाड़ियाँ से
B) राजसमन्द में विजराल गाँव से
C) उदयपुर में सज्जनगढ़ की पहाड़ियों से
D) उदयपुर में बिछमेड़ा की पहाड़ियों से
Answer – B ( राजसमन्द में विजराल गाँव से )
24. राजस्थान में अंत: प्रवाह क्षेत्र की सबसे बड़ी नदी है –
A) लूनी
B) कांकनी नदी
C) कान्तली नदी
D) घग्घर नदी
Answer – D (घग्घर नदी )
25. निम्नलिखित में से कौनसी नदियों का उद्गम स्थल करौली जिला है ?
A) गंभीर, कालीसिल, पार्वती
B) बाणगंगा, खारी, डाई
C) बनास, माही, चम्बल
D) मोरेल, कालीसिल, पार्वती
Answer – A ( गंभीर, कालीसिल, पार्वती )
Jani Jitendra is an education expert and writer from Barmer, India. He holds a degree from a government college and a diploma in Mass Communication. In addition to his work in the education field, Jani Jitendra enjoys writing shayari and exploring new topics.