RAS Pre Free GK Test Series – 21


RAS Pre Free GK Test Series – 21, RAS Mock Test Series 2023, राजस्थान RAS Exam 2023 के मह्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, देखे और Free में हल करे RAS Pre Best Question and Answer |

RAS Pre Free GK Test Series – 21 आपके लिए बहुत ही मह्त्वपूर्ण होने वाली है | Candidates इस Test में राजस्थानी की उन मह्त्वपूर्ण परियोजनाओं से सम्बधित प्रश्नों को हल करेंगे, जो हर Exam में कई बार पूछे जाने की सम्भवना रहती है | Candidates इन सभी प्रश्नों को इस Website पर Free में हल कर सकते है और इसके साथ ही आपको हमारी टीम द्वारा Hand Written Notes ले सकते है |

जिन Candidates को RAS Exam 2023 और किसी भी Exam के अगर Hand Written Notes चाहिए तो आप इस link के जरिये Hand Written Notes घर बैठे प्राप्त कर सकते है, आपको इस link पर click करना है, आपको नई website मिलेगी, उसमे सभी exam के Hand Written Notes है – https://www.infusionnotes.com/

RAS Pre Free GK Test Series – 21

  1. राजस्थान में इंदिरा गाँधी नहरी क्षेत्र की भूमि में क्षारीयता को दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

A) कीटनाशको का

B) यूरिया का

C) चुना और जिप्सम का

D) देशी खाद्द का

Answer – C ( चुना और जिप्सम का )

2. देश में नांगल बाँध किस नदी पर बना हुआ है ?

A) सतलज नदी

B) रावी नदी

C) चिनाव नदी

D) व्यास नदी

Answer – A ( सतलज नदी )

3. हाइड्रोलॉजी एंड वाटर मैनेजमेट इंस्टिट्यूट (RIHWM) किस जिले में स्थापित किया गया है ?

A) कोटा

B) जयपुर

C) नागौर

D) बीकानेर

Answer – D ( बीकानेर )

4. राज्य में रेव बांध और कालीखंड बांध किस जिले में है ?

A) भरतपुर

B) बांसवाड़ा

C) झालावाड़

D) कोटा

Answer – C ( झालावाड़ )

5. राज्य के कौनसे जिलों में भीमादेय जलदाय परियोजना से लाभान्वित है ?

A) उदयपुर, सिरोही, नागौर

B) पाली, राजसमन्द, अजमेर

C) भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, कोटा

D) भरतपुर, अलवर, करौली

Answer – B ( पाली, राजसमन्द, अजमेर )

6. राजस्थान में सबसे अधिक तालाब किस जिले में स्थित है ?

A) चित्तोड़गढ़

B) बाँसवाड़ा

C) प्रतापगढ़

D) भीलवाड़ा

Answer – D ( भीलवाड़ा )

7. राज्य के किस जिले में बिनोता की बावड़ी मिलती है ?

A) उदयपुर

B) अजमेर

C) चित्तोड़गढ़

D) जोधपुर

Answer – C ( चित्तोड़गढ़ )

8. किस जिले से तकली सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध है ?

A) कोटा

B) भरतपुर

C) सीकर

D) नागौर

Answer – A ( कोटा )

9. किस जिले में ‘सिंचाई प्रबंधन एंव प्रशिक्षण संस्थान (IMTI) स्थित है ?

A) जयपुर

B) उदयपुर

C) अलवर

D) कोटा

Answer – D ( कोटा )

10. राज्य में चौथी सबसे बड़ी परियोजना कौनसी है ?

A) परवन बांध परियोजना

B) पार्वती बाँध परियोजना

C) जवाहर बाँध परियोजना

D) सेई बांध परियोजना

Answer – A ( परवन बाँध परियोजना )

RAS Pre Free GK Test Series – 21

11. राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का दूसरा चरण कब शुरू किया गया था ?

A) 9 दिसम्बर 2014

B ) 9 दिसम्बर 2016

C) 9 दिसम्बर 2018

D) 9 दिसम्बर 2021

Answer – B ( 9 दिसम्बर 2016 )

12. राज्य में गागरिन सिंचाई परियोजना कौनसी नदी पर निर्मित है ?

A) पार्वती नदी

B) परवन नदी

C) आहू नदी

D) कालीसिंध नदी

Answer – C ( आहू नदी )

13. केंद्र सरकार ने बंजर भूमि विकास निगम की स्थापना कब की गयी थी ?

A) 1985

B) 1975

C) 1965

D) 1956

Answer – A ( 1985 )

14. भूपाल सागर बाँध है –

A) कोटा

B) बारां

C) चित्तोड़गढ़

D) भीलवाड़ा

Answer – C ( चित्तोड़गढ़ )

15. राज्य में चलने वाली नर्मदा नदी परियोजना से किन जिलों को सिंचाई का लाभ मिलता है ?

A) सिरोही – उदयपुर

B) जालौर – बाड़मेर

C) डूंगरपुर – प्रतापगढ़

D) उदयपुर – प्रतापगढ़

Answer – B ( जालौर – बाड़मेर )

16. राज्य में जल संसाधनो के विकास के लिए ‘राजस्थान राज्य जल विकास निगम’ की स्थापना कब की गयी है ?

A) 1982

B) 1983

C) 1984

D) 1985

Answer – C ( 1984 )

17. किस परियोजना से राज्य में प्रथम बार सिंचाई ‘फव्वारा सिंचाई पद्धति’ से किया जा रहा है ?

A) सेई सिंचाई परियोजना

B) युमना सिंचाई परियोजना

C) गंगनहर सिंचाई प्रियोजना

D) नर्मदा सिंचाई परियोजना

Answer – D ( नर्मदा सिंचाई परियोजना )

18. बाड़मेर जिले में ‘सुजलम योजना’ का संचालन कौन कर रहा है ?

A) राज्य सरकार और केंद्र सरकार

B) केंद्र सरकार और रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला, जयपुर

C) केंद्र सरकार और भामा परमाणु अनुसंधान केंद्र

D) रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला, जयपुर और भामा परमाणु अनुसंधान केंद्र

Answer – D ( रक्षा अनुसंधान प्रयोगशाला, जयपुर और भामा परमाणु अनुसंधान केंद्र )

19. राज्य के कितने जिलों में ‘राष्ट्रीय जलग्रहण विकास परियोजना’ क्रियान्वयन है ?

A) 19

B) 21

C) 23

D) 27

Answer – B ( 21 )

20. राज्य में ‘वर्षा जल संचय योजना’ की शुरुआत कब और कहाँ से की गयी थी ?

A) 7 दिसम्बर 2004 – सीकर

B) 7 दिसम्बर 2004 – अलवर

C) 7 दिसम्बर 2004 – राजसमन्द

D) 7 दिसम्बर 2004 – सिरोही

Answer – A ( 7 दिसम्बर 2004 – सीकर )

21. राजस्थान में ‘मरु विकास कार्यक्रम’ कितने विकास खण्डो में संचालित किया जा रहा है ?

A) 56

B) 65

C) 75

D) 85

Answer – D ( 85 )

22. कागदी पिकअप बांध किस नदी परियोजना से सम्बन्धित है ?

A) नर्मदा सिंचाई परियोजना

B) माही बजाज सागर परियोजना

C) चम्बल परियोजना

D) पार्वती नदी परियोजना

Answer – B ( माही बजाज सागर परियोजना )

23. राज्य में चलने वाली इंदिरा गांधी नहर परियोजना की प्रथम लिफ्ट नहर है –

A) गुरु जम्भेश्वर

B) चौधरी कुंभाराम

C) वीर तेजाजी

D) कंवरसेन

Answer – D ( कंवरसेन )

24. इंदिरा गाँधी नहर का शिलान्यास कब किया था ?

A) 1952

B) 1958

C) 1962

D) 1968

Answer – B ( 1958 )

25. झुंझुनू और चुरू जिले में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘आपणी परियोजना’ को इंदिरा गांधी नहर की कौनसी नदी लिफ्ट से जोड़ा गया है ?

A) कंवरसेन लिफ्ट नहर

B) वीर तेजाजी लिफ्ट नहर

C) चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर

D) गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर

Answer – C ( चौधरी कुंभाराम लिफ्ट नहर )

Scroll to Top
Scroll to Top