Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23

[ad_1]

Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23, RPSC RAS Test Series 2023, Rajasthan History Best Question and Answer 2023, Rajasthan Geographer Mock Test Series 2023, राजस्थान के खनिज सम्पदा से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी |

पिछली Test Series में आपको राजस्थान की प्रमुख नदी परियोजनाओं से सम्बधित प्रश्न हल करने के लिए मिलते थे इस Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 23 में आपको राजस्थान के राजस्थान के प्रमुख खनिज सम्पदा से सम्बधित प्रश्न मिलेंगे | राजस्थान में खनिजो का भंडार है, सभी प्रकार के खनिज उपलब्ध होते है | टेथिस सागर के अवशेष होने के कारण और अरावली पर्वतमाला के कारण राजस्थान में खनिज बहुत मात्रा में मिलते है |

राजस्थान में होने वाली सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए हमारी टीम आपको घर बैठे दे रही है Hand Written Notes | RAS Pre और Mains, IS, पटवारी सभी के Hand Written Notes मिलते है – https://www.infusionnotes.com/

Rajasthan RAS Pre 2023 GK Test Series – 23

  1. राजस्थान राज्य टंगस्टन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना हुई ?

A) 22 नवम्बर 1983

B) 22 सितम्बर 1983

C) 22 जुलाई 1983

D) 22 मार्च 1983

Answer – A ( 22 नवम्बर 1983 )

2. केरल राज्य के समुंदरी तट की रेत में मिलने वाला मोनोजाइट किसका अयस्क माना जाता है ?

A) यूरेनियम

B) थोरियम

C) सोडियम

D) कैडमियम

Answer – B ( थोरियम )

3. निम्नलिखित में से बाड़मेर जिले में तेल क्षेत्र है –

A) रागेश्वरी

B) मंगलम

C) कमेश्वरी

D) सभी

Answer – D ( सभी )

4. राज्य के किस जिले में वर्मीक्युलाइट सबसे अधिक उत्पादन होता है ?

A) उदयपुर

B) राजसमन्द

C) अजमेर

D) सिरोही

Answer – C ( अजमेर )

5. किस खनिज का उपयोग विकिरणों से रक्षा के कार्य में किया जाता है ?

A) सीसा

B) जस्ता

C) जिप्सम

D) युरेनियम

Answer – A ( सीसा )

6. राज्य का सीसा – जस्ता उत्पादन में देश में कौसना स्थान है ?

A) चौथा

B) तीसरा

C) दूसरा

D) पहला

Answer – A ( पहला )

7. राज्य के किस जिले में ‘लाजवर्द पत्थर’ मिलता है ?

A) जालौर

B) उदयपुर

C) सिरोही

D) अजमेर

Answer – C ( सिरोही )

8. राजस्थान में उत्तम किस्म का हैमेंटाइट लोह अयस्क किस क्षेत्र में मिलता है ?

A) देबारी

B) डीडवाना

C) नीमकाथाना क्षेत्र

D) नीमला क्षेत्र

Answer – D ( नीमला क्षेत्र )

9. राज्य में टंगस्टन की खाने मिलती है –

A) डेगाना – नागौर

B) राजपुर – राजसमन्द

C) डाबला – बीकानेर

D) चौथ का बरवाड़ा – सवाईमाधोपुर

Answer – A ( डेगाना – नागौर )

`10. राज्य में हरा संगमरमर का उत्पादन किस जिले में होता है ?

A) गुढ़ामालानी – बाड़मेर

B) चौथ का बरवाड़ा – सवाईमाधोपुर

C) बाबरमल – उदयपुर

D) तलवाड़ा – बांसवाड़ा

Answer – C ( बाबरमल – उदयपुर )

Rajasthan RAS 2023 GK Test Series – 23

11. राज्य सरकार नें द्वितीय खनिज नीति की घोषणा कब की थी ?

A) जुलाई 1992

B) अगस्त 1994

C) सितम्बर 1997

D) मार्च 2003

Answer – B ( अगस्त 1994 )

12. राज्य के किस क्षेत्र में जिप्सम का सबसे अधिक खनन होता है ?

A) पूर्वी मैदान

B) दक्षिणी – पूर्वी मैदान

C) पश्चिमी मरुस्थल

D) मध्य अरावली पर्वत माला

Answer – C ( पश्चिमी मरुस्थल )

13. राजस्थान स्टेट गैंस लिमिटेड (RSGL) की स्थापना हुई –

A) 20 सितम्बर 2013

B) 20 सितम्बर 2009

C) 20 सितम्बर 2007

D) 20 सितम्बर 2003

Answer – A ( 20 सितम्बर 2013 )

14. राजस्थान में विश्व प्रसिद्ध तामड़ा उत्पादन स्थल है –

A) कुकस, रामपुरा

B) झामर – कोटड़ा

C) राजमहल, सरवाड़

D) किशनगढ़, देवरी

Answer – C ( राजमहल, सरवाड़ )

15. सांभर साल्ट लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?

A) 22 नवम्बर 1975

B) 22 नवम्बर 1979

C) 22 नवम्बर 1983

D) 22 नवम्बर 1987

Answer – D ( 22 नवम्बर 1987 )

16. राज्य में सीसे की सबसे बड़ी खान कहाँ स्थित है ?

A) देबारी

B) जावर

C) रामपुरा आगूचा

D) झामर – कोटड़ा

Answer – B ( जावर – उदयपुर )

17. अलवर जिले के दरीबा के आप – पास पहाडियों में किसकी खदाने मिलती है ?

A) सोने की खदाने

B) टंगस्टन की खदाने

C) तांबे की खादने

D) लौह अयस्क की खादने

Answer – C ( तांबे की खदाने )

18. राज्य में सबसे पहले खनिज तेल और गैंस की खोज कब की थी ?

A) 1927

B) 1935

C) 1949

D) 1956

Answer – D ( 1956 में )

19. पाली जिले का ‘नाला कराब’ क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है ?

A) टंगस्टन

B) लौह अयस्क

C) सीसा

D) मैंगनीज

Answer – A ( टंगस्टन )

20. राज्य में नाथरा की पाल में कौनसा खनिज मिलता है ?

A) सीसा – जस्ता

B) लौह अयस्क

C) तांबा

D) फेल्सपार

Answer – B ( लौह अयस्क )

21. देश में गार्नेट के सबसे अधिक भंडार किस राज्य में मिलते है ?

A) राजस्थान

B) आंध्रप्रदेश

C) तमिलनाडु

D) केरल

Answer – C ( तमिलनाडु )

22. राज्य में लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध मोरीजा – बानोला क्षेत्र किस जिले में स्थित है ?

A) जयपुर

B) उदयपुर

C) बांसवाड़ा

D) प्रतापगढ़

Answer – A ( जयपुर )

23. किसको रेड डायमंड कहा जाता है ?

A) कोटा स्टोन को

B) जैसलमेर स्टोन को

C) धौलपुर स्टोन को

D) उदयपुर स्टोन को

Answer – C ( धौलपुर स्टोन को )

24. सीसे – जस्ते का मिश्रित अयस्क का क्या नाम है ?

A) गैलेना

B) तामड़ा

C) फेल्सपार

D) बुल्फेमाइट

Answer – A ( गैलेना ) ‘

25. राज्य में खनिज की दृष्टि से ग्रीन फायर बेल्ट कहा जाता है –

A) पोकरण – जैसलमेर

B) चौर्थ का बरवाड़ा – सवाईमाधोपुर

C) नाला कराब – पाली

D) कालागुमान – अजमेर

Answer – D ( कालागुमान – अजमेर )

[ad_2]

Scroll to Top